❤️दीपावली क्यों मनाते हैं 🧐🪔❤️
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
घर में दीप जलाते हैं
दिवाली सब क्यों मनाते हैं ?
पहला कारण हम बताते हैं- -
समुद्र मंथन हुआ था जब
थीं प्रकट हुईं मां लक्ष्मी तब
वरण किया था मां लक्ष्मी ने -
नारायण को तब
फिर सब देवों ने मिलकर स्वर्ग में
दीप🪔जलाए थे
यूं कहूं दिवाली तब वो मनाए थे।
🪔
दूसरा कारण भी हम बताते हैं
दिवाली कब से मनाते हैं ?
जब चौदह वर्षों के बाद
श्री राम अयोध्या आए थे
तब खुशियों से सब
अपने घर दीप🪔जलाए थे
दीयों की जगमगाहट🪔🪔से
तब हर घर रौशन हुए थे🪔
घर घर खुशियों की बहारें थीं।
दीपों से रौशन हुआ हर घर
तब जगह जगह जगमगाए थे🪔🪔
🪔जब श्री राम अयोध्या आए थे🪔
दिवाली सब मनाए थे।
🪔
बस तभी से हम भारतवासी
दिवाली का त्योहार मनाते हैं 🪔
सब अपने घर दीप जलाते हैं
हर घर में दीप जलाते हैं 🪔
खुशियों से हम भर जाते हैं
अमीर,गरीब,बड़े,बूढ़े और बच्चे भी
हर्षित हो खिलखिलाते हैं
दिवाली जब हम मनाते हैं 🪔😊
घर घर त्योहार मनाते हैं
हर घर त्यौहार मनाते हैं।
कवियत्री ;- नेहा श्रीवास्तव